Posted inव्यवसाय

8th Pay Commission: DA-DR पर संसद में हो गया बड़ा एलान…सवा करोड़ पेंशनर्स और कर्मियों की सबसे बड़ी टेंशन सरकार ने की दूर, जानें जल्दी

8th Pay Commission Basic+ DA/DR Merger: बता दे की देश में करोड़ पेंशनर और कर्मी आठवे वेतन का इंतजा कर रहे है। ऐसे में वो DA DR को लेकर भी चिंतित है की उनकी गणना कैसे होगी ? लेकिन आर्टिकल में आपको वो सब बताएंगें जो सरकार ने संसद में जानकारी दी है।

जनवरी 2026 में लगेगा आठवां वेतन आयोग

अधिक जानकरी के लिए बता दे की देशभर में करीब 50 लाख सरकारी कर्मियों और 65 लाख से ज्‍यादा पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोग का इंतजार है. केंद्र सरकार ने इसी साल की शुरुआत में इसकी घोषणा की थी और साल खत्‍म होने से पहले आयोग का गठन भी कर दिया. 7वें वेतन आयोग का 10 साल का कार्यकाल 2025 में पूरा हो रहा है और कहा जा रहा है कि 1 जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग का सैलरी स्‍ट्रक्‍चर कैलकुलेट होगा.8th Pay Commission

DA पर अपडेट

हालांकि इसके लागू होने और समय लग सकता है. आयोग केंद्र सरकार को अपनी सिफारिशें देगा, जिन पर विचार करने के बाद सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा. बहरहाल, पिछले कुछ महीनों से ऐसी चर्चा हो रही थी कि 8वें वेतन आयोग में मूल वेतन में ही महंगाई भत्ता मर्ज कर दिया जाएगा.

DR पर अपडेट

अधिक जानकरी के लिए बता दे की लाखों पेंशनर्स और पेंशनर्स संघों की ये चिंता थी कि उनके पेंशन के लिए भी यही लागू होगा यानी मूल पेंशन में ही DR यानी महंगाई राहत मर्ज कर दिया जाएगा. अब केंद्र सरकार ने संसद में ये चिंता दूर कर दी है. संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही सोमवार को लोकसभा में सदन पटल पर इस संबंध में कुछ प्रश्‍न रखे गए थे, जिनका केंद्रीय वित्त राज्‍य मंत्री ने जवाब दिया है.

वित्त राज्‍य मंत्री ने क्‍या बताया?
केंद्रीय वित्त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में 8वें वेतन आयोग से जुड़े कई सवालों के जवाब दिये, जिनमें मूल पेंशन और डीआर से जुड़ा सवाल भी था. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि पेंशनर्स के लिए बेसिक सैलरी में DR यानी महंगाई राहत को मर्ज किए जाने का कोई प्रस्‍ताव नहीं है. यानी जिस तरह सरकारी कर्मियों के लिए मूल वेतन में महंगाई भत्ता(DA) मर्ज नहीं किया जाएगा, उसी तरह पेंशनर्स के लिए भी बेसिक में महंगाई राहत (DR) को मर्ज नहीं किया जाएगा.8th Pay Commission

पहले की तरह मिलता रहेगा DA-DR
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री के लिखित जवाब ने अधिकारिक तौर पर ये साफ कर दिया गया है कि केंद्र, सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स के लिए डीए और डीआर खत्‍म नहीं करने वाला है. केंद्रीय कर्मियों को डीए और पेंशनर्स को डीआर पहले की ही तरह मिलता रहेगा.