Posted inNational News (नेशनल समाचार), Politics News(राजनीति), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

Phalodi Satta Bazar: राजस्थान की अंता सीट पर इस बार होगा बड़ा उलटफेर! फलौदी सट्टा बाजार ने बताया किसकी होगी जीत…

Phalodi Satta Bazar Anta Sheat Result: राजस्थान कि अंता सीट पर रुझानों का दौर शरू हो गया है। बता दे कि अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है. मंगलवार (11 नवंबर) को अंता सीट पर 77 फीसदी से अधिक वोटिंग की गई है.

वहीं अंता सीट पर मतदान खत्म होने के बाद उलटफेर होने के आसार जताये जा रहे है. जहां वोटिंग खत्म होते ही बिहार विधानसभा सीट पर एग्जिट पोल सामने आए हैं. बता दे कि चुनाव में सटीक अनुमान के लिए फलोदी सटा बाजार हमेशा चर्चा में रहता है. व ऐसे में अंता सीट पर भी फलौदी सट्टा बाजार का आंकड़ा सामने आया है. Phalodi Satta Bazar

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर फलौदी सट्टा बाजार का रुझान सामने आया है. सट्टा बाजार के जानकारों का कहना है कि अंता सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है मतदान के बाद जारी भाव में सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा की स्थिति मजबूत मानी जा रही है.

अंता सीट इस उम्मीदवार का पलड़ा भारी Phalodi Satta Bazar

सूत्रों के मुताबिक फलौदी सट्टा बाजार में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के भाव 55 से 60 पैसे के बीच चल रहे हैं.

निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के भाव 1.10 से 1.20 रुपए के बीच हैं जो दूसरे नंबर पर हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन के भाव 1.75 से 2 रुपए तक बताए जा रहे हैं।

यानी सट्टा बाजार स्थिति के अनुसार बाजार में भाजपा की जीत की संभावना सबसे ज्यादा मानी जा रही है.