Posted inGeneral News

ईट भट्टों के मजदुरों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

सिंघाना सीएचसी की टीम ने

सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की आरआरटी टीम ने आज बुधवार को ढाणी हुक्मा में जाकर ईट भट्टों पर कोरोना के संक्रमण को लेकर मजदुरी कर रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। टीम प्रभारी डॉ रामकला यादव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार आज बुधवार को प्रदीप यादव, सुशीला सहित चिकित्साकर्मियों की टीम क्षेत्र के ईट भट्टों पर पहुचीं। ढाणी हुक्मा के मनोज ईट भट्टेे पर मजदुरी कर रहे 117 मजदुरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।