Posted inGeneral News, Sikar News (सीकर समाचार)

गायों के चारे के लिए रखे पात्र डाला चारा तथा वितरण किए पक्षियों के पानी के लिए परिंडे

ललिता फाउंडेशन के युवाओं द्वारा

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] लॉक डाउन के बीच फतेहपुर के ललिता फाउंडेशन के युवाओं द्वारा शहर में विभिन्न जगह असहाय पशु पक्षियों के लिए खाने पीने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं जिसके तहत युवा शहर में विभिन्न जगह गायों के चरने के लिए बिलिया रख रहे हैं तथा इसमें चारा डाल रहे हैं। इसके अलावा पक्षियों के पीने के लिए परिंडे भी जगह-जगह रख रहे हैं तथा लोगों को वितरण भी कर रहे हैं। पिछले 8 दिनों से युवा गायों को चारा डालने का कार्य कर रहे हैं।