Posted inGeneral News

खाद्यान्न व निगरानी हेतु लगे अध्यापकों को मास्क व सैनिटाइज उपलब्ध कराने की मांग

सेफ्टी के लिए कर रहे तोलिया या रुमाल का उपयोग

सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए सरकारी अध्यापकों की भी खाद्य सामग्री वितरण वह बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी की ड्यूटी लगाई गई है। अध्यापक घर घर जाकर खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं व बाहर से आने वाले लोगों की भी निगरानी कर रहे हैं लेकिन उनके पास अभी तक न तो मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं न ही सेनीटाइज व दस्ताने उपलब्ध करवाए गए हैं। सिंघाना बनवास व ढाणा क्षेत्र में लगे अध्यापक प्रताप सिंह, मीर सिंह, राजेश, बंसीलाल, विजेन्द्र व मनीराम ने बताया पिछले एक सप्ताह से कार्य कर रहे हैं लेकिन अभी तक संसाधन उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं जबकि शिक्षा विभाग के आदेश संसाधन उपलब्ध करवाने के हो चुके हैं। अब अध्यापक भयभीत होकर घर घर जा तो रहे हैं लेकिन सेफ्टी के लिए तोलिया या रुमाल का ही उपयोग कर रहे हैं।