Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

कल से राजस्थान के इन जिलों में शुरू होगा शीतलहर का दौर, न्यूनतम तापमान में होगा जबरदस्त गिरावट, देखें ताजा अपडेट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंडी हवाओं का दौर एक बार फिर से शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी जिससे राज्य में ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगा।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 3 दिसंबर से झालावाड़ सवाई माधोपुर और चुरू जिले में शीत लहर की शुरुआत होगी।2 से 4 दिसंबर को शेखावाटी में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा।

राजस्थान के विभिन्न जिलों का तापमान

10 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री तक दर्ज किया गया। इनमें अलवर 8 , पिलानी 7.2, सीकर में 8.5, चूरू में 7.4, श्रीगंगानगर में 7.8, नागौर में 8.8, फतेहपुर में 6.5, दौसा में 9.4, लूणकरणसर 5.8, झुंझुनूं में 9.3 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में 5 दिसंबर से मौसम में जोरदार बदलाव देखने को मिलेगा और राज्य के कई जिलों में तापमान काफी ज्यादा गिर जाएगा।दिसंबर से फरवरी तक राजस्थान में भयंकर ठंड देखने को मिलेगा वहीं राज्य के तापमान में गिरावट होने के साथ-साथ राज्य में बारिश का संभावना भी देखने को मिल सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली मावठ इस बार कम रहने की संभावना जताई गई है, जिससे दिन का तापमान सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने किसानों और आमजन को आने वाले दिनों में बढ़ती सर्दी के प्रति सावधान रहने की सलाह दी है।