ताजा खबरसीकर

प्रभारी मंत्री रावत ने फतेहपुर में महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण

लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किये वितरित

सीकर, उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम, देवस्थान मंत्री एवं सीकर जिले की प्रभारी मन्त्री शकुंतला रावत ने मंगलवार को पंचायत समिति फतेहपुर में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस दौरान प्रभारी मंत्री रावत ने कैंप में आए आमजन को राज्य सरकार की 10 मुख्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया की अब आमजन को इन कैंपों के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रूपए तक के कैशलेस इलाज तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रूपये तक का बीमा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलने का लाभ मिलेगा। इस दौरान केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत एवं जिला बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, एसडीएम फतेहपुर दयानंद रूयल, बीडीओ सुनील ढाका सहित पंचायत समिति के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button