झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू जिले की सातों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्वक हुआ मतदान

विधानसभा चुनाव को लेकर आज शाम 5:00 बजे मतदान समाप्त हो गया लेकिन कई स्थानों पर देरी तक भी मतदान जारी रहने की जानकारी भी मिली। झुंझुनू जिले की सातों सीटों के प्रतिशत की बात करें तो सातों सीटों में लगभग 70{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} मतदान हुआ है। जो लगभग पिछली बार के करीब है पिछली बार लगभग 68 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार विधानसभा चुनाव में महिलाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं मतदान को लेकर दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे दिव्यांगों ने भी सहारे के साथ चलकर बूथों पर आकर मतदान किया और अपनी मनपसंद की सरकार चुनने में भाग लिया। कई स्थानों पर स्काउट गाइड ने जरूरतमंद लोगो को व्हील चेयर के द्वारा बूथों तक पहुंचाया। वही पहली बार वोट देने आये युवक व युवतियों में विशेष उत्साह देखा गया। कुछ स्थानों पर किसी कारणवश देरी से भी मतदान शुरू होने के समाचार मिले है। जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग की बात करें तो जिले में प्रशासन द्वारा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध रहे। जिले में कही भी बड़ी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जिले की सातो विधानसभा में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। मतदान के साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य भी ईवीएम मशीनों में बंद हो गया है। सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो 11 दिसंबर को ही पता चलेगा लेकिन तब तक लोग कयासो के घोड़े ही दौड़ाते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button