ताजा खबरसीकर

आखिर कब तक बर्दाश्त करें

मैना देवी हर्ष विवेकानंद नवयुवक मण्डल हर्ष सीकर

दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) हम सब जानते है हर्ष पहाड़ सीकर जिले का सबसे नजदीक ट्यूरिस्ट स्थान है लोग परिवार सहित यहा पिकनिक पर आते है। कई बार परिजनों, महिलाओं व लड़कियों के साथ बदसलूकी होती है वर्तमान समय में बाहर से आ रहे शराबियों के आतंक की वजह से आंतरी , जीणमाता, सर्बिली की ढाणी,ताखरो की ढाणी, कुंडलपुर बिडोली, जीणवास, दांता रामगढ़ तक के गांव इस हर्ष पहाड़ से होकर जाते है जिनके साथ आये दिन मोबाइल, पैसे, लूट-पाट छीना झपटी होती रहती है। वर्तमान घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोग परेशान है लोगों में रोस है। अब ऐसे लोगों को सबक सीखना होगा आये दिन राह चलते लोगों से मारपीट करते है । कुछ दिन पहले आंतरी के मजदूरों के साथ ललोलाव बालाजी मंदिर पहाड़ी में मारपीट घायल कर मोटरसाइकिल तोड़कर भागें बदमाशों का रात को पीछा करने के बावजूद बदमाश रामदेव जी मन्दिर पर स्थानीय युवाओं द्वारा नाकाबंदी की गई पर होशियारी दिखाते हुए वापस मंडावरा की तरफ भाग निकले पीछा किया पर अंधेरा व गलियों से बदमाश भाग निकले । पिछले दिनों भोया गांव के डॉ मुकेश कोरोना में ड्यूटी कर रहे उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। ऐसे बदमाशों को जब तक मौके पर पकड़ कर इलाज नही करेंगे तब तक इनका हौसला बढ़ता रहेगा । अतः सभी स्थानी गांव के जागरूक युवाओं और ग्रामीणों व आसपास ,हर्ष,भोया,मालियों की ढाणी ,मंडावरा,खोरी, देवगढ़ सभी साथियों हर समय मुस्तेद रहे । वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी की वजह से कुछ असामाजिक तत्व लूट पाट कर आये दिन बदमाशी कर रहे है । सीकर जिला प्रशासन से भी अनुरोध है अपनी गस्त बढ़ाये नही तो भविष्य में अगर लापरवाही की वजह से अगर कोई घटना घटती है तो सीधी सीधी जिमेदारी सीकर पुलिस की होगी । पूर्व में भी पुलिस व जिला प्रशासन को कई घटनाएं व दुर्घटनाओ को आसपास के सरपंचों व जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है पुलिस प्रशासन को चाहिए वर्तमान पिकनिक समय घटनाओं को देखते हुए स्थाई ,अस्थाई चौकी की व्यवस्था की जाए । अगर पुलिस व प्रशासन हर्ष पहाड़ की सुरक्षा पर नही मानते तो हर्ष व आसपास के गांवो की पंचायत बुलाकर आंदोलन करना पड़ा तो वो भी करेंगे । अतः समय रहते सब ध्यान दे घटनाएं किसी के साथ भी हो सकती है सावधान रहें ।

Related Articles

Back to top button