रंगोली,मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक
नीमकाथाना, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सीकर के निर्देशानुसार व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां निरंतर जारी है । श्रीमाधोपुर रिटर्निंग अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि स्वीप गतिविधि आयोजन के तहत मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर में करवा चौथ के उपलक्ष में बालिकाओं तथा महिला शिक्षिकाओ द्वारा रंगोली बनाकर तथा हाथों में मतदान संबंधी नारे मेहंदी से लिखकर मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय की ईएलसी क्लब से जुड़ी बालिकाओं ने अपने परिवार,समाज, गांव, मौहल्ले के मतदाताओं को आगामी 25 नवंबर को अपने घरों से निकलकर निर्भय होकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरक शक्ति बनने का संकल्प व्यक्त किया । कार्यक्रम में मानव श्रृंखला के तहत बालिकाओं ने VOTE का प्रतीक बनाया । कार्यक्रम के अंत में रिटर्निंग अधिकारी राठौड़ ने स्वीप की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संस्था प्रधान शिवपाल सिंह शेखावत, ईएलसी प्रभारी हेमंत कुमार, सह प्रभारी श्रीमती ममता रानी मीणा, संजू बाजड़ोलिया व्याख्याता, चांद कौर व्याख्याता, अनुपमा व्याख्याता, निर्वाचन शाखा के रतन लाल सैनी समेत स्टाफ सदस्य मौजूद थे।