ताजा खबरसीकर

जीएनएम प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा कल से होगी शुरू

सीकर, रजिस्ट्रार, राजस्थान नर्सिंग काउन्सिल जयपुर के आदेशानुसार जीएनएम फस्ट ईयर GNM Ist yesar supp.Exam 5 मार्च से 8 मार्च 2025 तक दोपहर एक बजे से सायं 4 बजे तक स्कूल ऑफ नर्सिग, संस्थान भवन पिपराली सीकर में ‘परीक्षा अधीक्षक विष्णुदत्त भारद्वाज व परीक्षा प्रभारी मदनलाल कुमावत की देख रेख में आयोजित की जायेगी ।परीक्षा अधीक्षक विष्णुदत्त भारद्वाज ने बताया की परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से आधा घण्टे पूर्व पहुँच कर चैकिंग करवाकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। जिले के नर्सिंग स्कूलों से लगभग 180 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में शामिल होगें। प्राचार्य पवन कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान आर.एन.सी. की तरफ से ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक एवं उडनदस्ते की व्यवस्था भी की गई है। 

Related Articles

Back to top button