गौ माता के छोटे बछड़े का गौ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया उपचार
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नाँगल के वार्ड नंबर 1 में स्थित ढ़ाणी तेल्याहाली में बेजुबान बेसहारा गौ माता के छोटे बछड़े का गौ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा उपचार किया गया। गौ सेवा समिति के अमित व जीतू स्वामी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बेजुबान पशु और पक्षियों की सेवा करने के लिए गौ सेवा समिति ने संकल्प लिया है कि लॉक डाउन की पालना में सरकारी गाइड लाइन व सोशियल डिस्टेंस रखते हुए गौ माता की दिन-रात सेवा कर रहे हैं। जहां आवश्यक हो चारा, पानी, दवा आदि की व्यवस्था कर प्रतिदिन जहां से भी सूचना मिलती है वहां अपने स्वयं के साधन से तुरंत पहुंच जाते हैं। इस दौरान उदयपुरवाटी गौ सेवा समिति के जीतू स्वामी अध्यक्ष, अमित जांगिड़ उपाध्यक्ष, डॉ. अशोक सैनी, डॉ. कृष्ण सैनी, डॉ. अनिल सैनी आदि अपनी जान जोखिम में डालकर इस संकट की घड़ी में गौ रक्षा कर रहे हैं। लॉक डाउन में घर पर रहे, सुरक्षित और स्वस्थ रहें, प्रशासन का पूरा सहयोग दे।