अपराधझुंझुनूताजा खबर

गौकशी के लिए ले जाए जा रहे 5 गोवंश छुड़ाए

पिकअप गाड़ी सहित एक आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू, गौकशी के लिए ले जाए जा रहे 5 गोवंश को छुड़वा कर पिकअप गाड़ी सहित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चौकी बसई की एक टीम गश्त हेतु कैंप मेंहाडा से रवाना हुए दौरान ए गश्त बसई इलाका गोरीर, मेहड़ा, गुर्जर वास गोगाजी बनी करते हुए 16 अगस्त को मेहड़ा स्टैंड के पास पहुंचे। तो रमेश कुमार ने सूचना दी कि हनुमानजी मंदिर रेलवे लाइन के पास एक पिकअप गाड़ी में गोवंश भरे हुए हैं जिनको हरियाणा में गोकशी के लिए ले जा रहे हैं। इस सूचना पर रवाना होकर नया नगर से आगे हनुमान जी के मंदिर के पास पहुंचे तो 5-7 ग्रामीण थे जिन्होंने बताया कि हम रामकुमारपुरा से पिकअप गाड़ी का पीछा करते हुए आए तो दो तीन व्यक्ति पिकअप गाड़ी को छोड़कर भाग गए। पिकअप गाड़ी को स्वतंत्र रूबरू मौतबिरान रमेश गुर्जर पुत्र कैलाश चंद्र जाति गुर्जर निवासी रामकुमारपुरा थाना खेतड़ी व महेश कुमार पुत्र शैतान सिंह निवासी नई ढाणी तन देवनगर थाना खेतड़ी को मामूर कर चेक किया तो पिक अप का सामने का शीशा टूटा हुआ था। पिकअप के डाला में पांच नर गोवंश भरे हुए थे जिनके पैर बंधे हुए थे। उक्त गौ वंश के पैरों को खोल कर रस्सी एवं पिकअप गाड़ी को जब्त कर आरोपी खालिद पुत्र अब्दुल करीम जाति मेंव उम्र 40 निवासी मिरजापुर थाना किशनगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया। 5 गोवंश को माता शिलाटी केशव गौशाला ग्राम खरखड़ा थाना क्षेत्र में सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button