पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था मारपीट करते हुए शिक्षक का वीडियो
झुंझुनू, जिले के खेतड़ी ब्लॉक के जसरापुर गांव में बूढ़े मां बाप की पिटाई करते हुए एक सरकारी शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को शांति भंग में गिरफ्तार किया था जिस की जमानत हो गई थी। वहीं शिक्षा विभाग ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई में माता पिता के मारपीट के आरोपी शिक्षक बाबूलाल को सस्पेंड कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कृष्ण नगर तन बड़ाऊ की सरकारी स्कूल में एक प्रधानाध्यापक का अपने माता-पिता को मारपीट करते हुए का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद खेतडी सीबीओ को जांच सौंपी गई। जांच रिपोर्ट आने पर निदेशक शिक्षा विभाग को जांच भेजी गई जिस पर निदेशक के आदेश अनुसार आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है और उसका मुख्यालय निलंबन काल में बीकानेर रहेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों इस सरकारी शिक्षक का माता पिता को मारपीट करते हुए का वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों में तीखी प्रतिक्रिया देखी गई जिसके चलते शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए इस शिक्षक का निलंबन कर दिया है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक घरेलू विवाद था जिसमें आरोपी अध्यापक का अपने भाई के साथ कुए पर बिजली का तार डालकर पानी भरने के मामले को लेकर विवाद हुआ था । इसमें उसने भाई के साथ मारपीट की तो माता-पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने उसके भाई को भी पानी भरने देने के लिए कहा । इस पर इस सरकारी स्कूल के शिक्षक ने बड़ी निर्दयता के साथ अपने बूढ़े माता पिता की डंडे से पिटाई की थी।