चुरूताजा खबरवीडियोहादसा

Video News – सड़क पर बने खड्‌डे की वजह से ट्रेलर हुआ अनियंत्रित, हादसे के बाद तेज धमाका

अनियंत्रित ट्रेलर पट्टियां व पोल को तोड़कर घुसा नोहरे में, घटना में चालक व खलासी सहित तीन लोग हुए घायल

डेढ़ घंटे तक शिवबाड़ी के पास आवागमन रहा बाधित, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से हटाया ट्रेलर

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहरी गौरव पथ पर बने खड्‌डे की वजह से चूरू जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर नोहरे में घुस गया। घटना में चालक व खलासी सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें पार्षद पुरूषोत्तम इंदौरिया ने 108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ निवासी 25 वर्षीय बाबूलाल मीणा ट्रेलर में रखे सीमेंटेड पोल सांडवा में खाली कर चूरू जा रहा था तथा खलासी के रूप में ट्रेलर में उसका 30 वर्षीय जीजा भरतलाल मीणा सवार था। शिवबाड़ी के पास शहरी गौरव पथ पर बने खड्‌डे की वजह से तेज गति से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया तथा बाबूलाल मणियार के नोहरे की लगी पटिटयों एवं बिजली पोल को क्षतिग्रस्त करते हुए नोहरे में घुस गया। घटना में चालक बाबूलाल व खलासी भरतलाल मीणा घायल हो गए। वहीं हादसे की वजह से पास ही में खड़े मोहल्ले के 73 वर्षीय गन्नी मोहम्मद के सिर व हाथ में भी चोट आई। हादसे के बाद तेज धमाका हुआ, जिससे मोहल्लेवासी दहशत में आ गए तथा मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। तेज धमाका सुनकर पार्षद पुरूषोत्तम इंदौरिया भी मौके पर पहुंचे तथा बिजली आपूर्ति को बंद करवाया और वार्डवासियों के सहयोग से ट्रेलर से चालक व खलासी को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। इस दौरान गौरव पथ पर आवागमन बाधित हो गया। डेढ़ घंटे बाद क्रेन मौके पर पहुंची तथा ट्रेलर को साइड में किया, तब जाकर आवागमन सुचारू हो पाया। समाचार लिखे जाने तक इस घटना को लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button