भारत सरकार द्वारा आयोजित 14 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान के दौरान जिले के ग्रामों में सरकार द्वारा विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा द्वारा जिले के पांच ग्रामों में इस अभियान के तहत विशेष रूप से विकास एवं कल्याण के कार्य किये जाएगें।
ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के अंर्तगत आज बुधवार को स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। स्वच्छता दिवस पर जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। शहीद कर्नल जे.पी.जानू से स्वच्छता रैली को सांसद संतोष अहलावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली जिससे स्वच्छता का संदेश दिया गया। शहीद स्मारक पर रैली का समापन हुआ। रैली के बाद सांसद एवं जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अलग अलग जगहों पर श्रमदान किया।
इस दौरान सांसद संतोष अहलावत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पंचायत समिति झुंझुनू की ग्राम पंचायत कुहाड़ू के ग्राम खलासी, सूरजगढ़ विधानसभा की खेड़ला ग्राम पंचायत के ग्राम हनुतपुरा, चिड़ावा पंचायत समिति के ओजटू ग्राम पंचायत के ग्राम निजामपुरा, बुहाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढाणी भालोट के ग्राम चुडिना एवं सूरजगढ़ पंचायत समिति की जाखोद ग्राम पंचायत के ग्राम भुडनपुरा का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के दौरान इन सभी ग्रामों में अभियान में होने वाले सभी कार्यो को पूर्ण किया जाएगा।
इस दौरान जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों तक योजनाओं का लाभ पंहुचाना, सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का फीडबैक लेना, कृषकों की आमदनी बढ़ाना, आजीविका के अवसरों का बढ़ावा देना तथा राष्ट्रीय प्राथमिकताऎं, स्वच्छता एवं पंचायत राज संस्थाओं को मजबूत करना है।
इस दौरान मंडावा विधायक नरेन्द्र कुमार , जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर, केंद्र सरकार द्वारा इस अभियान की निगरानी के लिए भेजे गए वरिष्ठ अधिकारी अनिल जैन एवं ललित वाधवा सहित जिले प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।