ग्रामीण विकास मंत्री तीन दिन रहेंगे चुरू के दौरे पर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ 23 मार्च को प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक ग्राम ढा़ढर, लाखउ, लादड़िया, करणपुरा, बाढ़की, मोतीसर, सिरसला, सिरसली, दुधवाखारा, बरडादास-भामासी, बुंटिया, कड़वासर में ग्रामीणों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं/ जन अभाव अभियोगों को सुनकर उनका निराकरण करेंगे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री 24 मार्च को प्रातः 10 बजे चूरू से रवाना होकर 11 बजे सरदारशहर पहुंचकर पी.जी. कॉलेज, सरदारशहर का लोकार्पण करेंगे। वे इसी दिन दोपहर 2 बजे सरदारशहर में रवाना होकर दोपहर 3 बजे चूरू पहुंचकर आयुर्वेद चिकित्सालय भवन का शिलान्यास करेंगे और रात्रि विश्रााम चूरू में ही करेंगे।
25 मार्च को वे प्रातः 10 बजे भालेरी में करणी कृपा शिक्षण संस्थान का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात वे 11.30 बजे 8.67 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित ओसवाल पंचायत भवन का तारानगर में लोकार्पण/ शिलान्यास करने के बाद वे शाम 6 बजे चूरू से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।