झुंझुनूताजा खबर

ग्रामीणों ने एसपी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

बगड़ रोड़ स्थित लंबे वर्षों से संचालित बीड़ पुलिस चौकी को हाल ही में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार हटाए जाने पर सोमवार को सोती, बुडाना, देसुसर सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि चौकी हटाए जाने पर नजदीकी ग्रामीण इलाकों में भय जैसा माहौल पैदा होने लगा है। बीड़ वन क्षेत्र घना जंगल होने पर यहां अपराधिक घटनाएं घटती रहती हैं। चौकी स्टेंड से ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों का भी ड्यूटी, स्कूल, कॉलेज आदि जगह रोज का आना जाना लगा रहता है। देरी हो जाने पर भी चौकी के नजदीक खड़े होकर अपने आप को एक सुरक्षित दायरे में खड़ा महसूस किया जाता था जो अब असुरक्षित जगह महसूस होगा। ज्ञापन में लिखा कि देर रात तक गांव के लोगों का यहां से निरंतर आना जाना लगा रहता है जिससे चौकी हटाए जाने पर बीड़ वन क्षेत्र में से होकर गुजरना भी भयभीत करने लगा है। आस-पड़ौस में घटने वाली छोटी मोटी घटनाओं पर चौकी से पुलिस कर्मियों की सहायता ली जा सकती थी। साथ ही ज्ञापन में लिखा की इसी मार्ग पर आगे हरियाणा बॉर्डर लगने पर चुनावी समर में दहशत फैलने का भय बना हुआ है। एडवोकेट सुरेश गुर्जर ने बताया कि यदि जल्द ही बीड़ पुलिस चौकी स्थानांतरित नहीं की गई तो फिर मजबूरन धरना प्रदर्शन जैसा कदम उठाया जाएगा। इस पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने चौकी फिर से शुरु करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button