ताजा खबरसीकर

सीकर में कांग्रेस कमेटी की ओर से नोटबन्दी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सीकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नोटबन्दी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। सीकर जिला अध्यक्ष पीएस जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के 2 वर्ष बीतने के बाद भी हालात बद से बदतर हो गए है। महंगाई घटने की बजाय बढ़ी और युवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया, नए रोजगार मिले ही नहीं बल्कि 50 लाख से अधिक युवाओं के रोजगार खत्म हो गए। जाट ने कहा कि आज भी उनको नोटबन्दी के बाद तुरंत जो हालात पैदा हुए उनके सोचने से ही घबराहट होती है। नोटबन्दी के कारण देश की विकास दर घटी और लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। नोटबन्दी केंद्र की मोदी सरकार का बड़ा गलत फैसला था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button