चिकित्साचुरूताजा खबर

वैक्सीनेशन में लापरवाही करने वालों पर करें कार्यवाही

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए आयोजित डिस्टि्रक्ट टास्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि जिले में शत-प्रतिशत कोरोनारोधी वैक्सीनेशन के लिए गंभीरता से प्रयास करें। वैक्सीनेशन कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्यवाही करें और बेहतर कार्य करने वालों को उत्साहित करें। जिला कलक्टर सोमवार को अपने कक्ष में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन डिस्टि्रक्ट टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मध्येनजर वैक्सीनेशन अत्यंत आवश्यक है। इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करने की जरूरत है। इसके लिए बेहतर ढंग से रणनीति बनाकर काम करें। आयुर्वेद और आईसीडीएस समेत अन्य संबंधित विभागों का भी इसमें समुचित सहयोग लें। डोर टू डोर सर्वे के जरिए वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को चिन्हित करें और आवश्यकता के अनुसार मोबाइल वैन का उपयोग करके लोगों को वैक्सीनेट करें।

इस दौरान जिला कलक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट मॉनीटरिंग, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों के पंजीकरण तथा इंसेंटिव योजना के प्रचार-प्रसार, योजना से निजी अस्पतालों को जोड़ने, मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन और चिरंजीवी योजना की राज्य स्तर से गंभीरता से मॉनीटरिंग हो रही है। इसलिए समुचित गंभीरता के साथ प्राथमिकता पर लेकर इनका लाभ आमजन को दिया जाना सुनिश्चित करें। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा एवं डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया ने कोविड वैक्सीनेशन सहित नियमित टीकाकरण एवं अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी। इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट, एडिशनल एसपी योगेंद्र फौजदार, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button