चुरूताजा खबरवीडियोहादसा

Video News – सड़क पर एकत्रित पानी में करंट आने से खच्चर की मौत

गाड़ी पर सवार युवक बचा बाल-बाल व खच्चर की मौत, रतनगढ़ के रामचंद्र पार्क के पास की है घटना

सूचना पर हैड कांस्टेबल प्रेमचंद पहुंचे मौके पर, खच्चर की मौत को संदिग्ध मानते हुए करवाया पोस्टमार्टम

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रामचंद्र पार्क के पास चलती खच्चर गाड़ी करंट की चपेट में आ गई, जिससे खच्चर की मौके पर ही मौत हो गई तथा चालक बाल-बाल बचा। उक्त स्थान पर एक बिजली का वायर निकल रहा है तथा वहां पानी भी एकत्रित है। मामला रामचंद्र पार्क के पास शनिवार शाम का है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी, जिस पर हैड कांस्टेबल प्रेमचंद मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। रेहड़ी चालक 35 वर्षीय मुकेश खटीक ने करंट से खच्चर की मौत होने की रिपोर्ट पुलिस को दी है। वहीं वहां पर उपस्थित लोगों ने इस बात को नकारा, तो पुलिस ने खच्चर की मौत को संदिग्ध मानते हुए नगरपालिका को सूचना दी तथा मृत खच्चर को पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद डॉ हुणताराम मीणा ने बताया कि खच्चर के खून की जांच के बाद जो रिपोर्ट मिली है, उसमें करंट लगना दर्शा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद खच्चर के शव को पुलिस ने नगरपालिका के सुपुर्द कर दिया तथा मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button