चुरूताजा खबरराजनीति

पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खुलवाने की मांग

विधायक महर्षि की ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल

रतनगढ़,[ सुभाष प्रजापत ]क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खुलवाने की मांग की है | विधायक महर्षि द्वारा लिखे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्रामीण अंचल में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खोलने की घोषणा की गई थी,लेकिन वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल व्यतीत हो जाने के बाद भी मेरे विधानसभा क्षेत्र व प्रदेश के अनेक ग्राम पंचायत मुख्यालय राजकीय माध्यमिक विधालयों से वंचित चल रहे है महर्षि ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु मेरे विधानसभा क्षेत्र रतनगढ़ के ग्राम पंचायत मुख्यालय नुवां,धातरी,रणधीसर,गुलेरिया,न्यामा एवम मालासी के राजकीय माध्यमिक विधालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालयों में शीघ्र ही क्रमोन्नत करवाकर क्षेत्र के विधार्थियों को राहत प्रदान करें ।इसके अलावा विधायक महर्षि ने कृषि व पशुपालन एवम मत्स्य मंत्री लालचंद कटारिया को भी पत्र लिखकर मांग की है कि विधानसभा क्षेत्र के पंचायत मुख्यालय गोरीसर ग्राम में किसान सेवा केंद्र स्वीकृत करवाने से किसानों को कृषि के क्षेत्र में समुचित लाभ पहुँचाया जा सकता है ।जिससे किसानों को उन्नत कृषि उत्पादन में बेहतर सहयोग मिल सकता है ।

Related Articles

Back to top button