ताजा खबरसीकर

श्री श्याम मंदिर स्वर्ण जयंती महोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा

लोसल में पहली बार महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा ढोल नृत्य के साथ दी गई प्रस्तुतियां रही आकर्षण का केंद्र

लोसल, [ ओम प्रकाश सैनी] श्री श्याम मंदिर में आयोजित हो रहे स्वर्ण जयंती महोत्सव के दौरान कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई l शोभायात्रा में महाराष्ट्र से आए नासिक एवं पुणेरी ढोल के कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही, इस बीच रथ पर सजाई श्री श्याम की झांकी सहित ढोल पर नृत्य कर रहे कलाकारों पर लोगों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की l शोभायात्रा में शामिल महिलाएं एवं पुरुष श्री श्याम के निशान हाथों में लिए हुए गाजे बाजे के साथ मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरे, इससे पहले श्री श्याम मंदिर में महा आरती व ज्योत का कार्यक्रम हुआ l यहां आपको बता दे कि श्री श्याम प्रेम सेवा समिति के तत्वावधान में मंदिर के 50 वें स्थापना दिवस को स्वर्ण जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है l मंदिर में आयोजित हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों के तहत 11 मार्च को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बाहर से आए गायक कलाकार सजीव झांकियों के साथ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, मंदिर प्रांगण में 14 मार्च को फागोत्सव का आयोजन होगा l

Related Articles

Back to top button