ताजा खबरसीकर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए सख्त आदेश

सीकर, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर चौधरी ने बैठक में एनएचआई अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्गो की अप्रोच सड़कों पर ब्लेक स्पोट स्थलों पर 3 माह में साईनेज बोर्ड, रम्बल स्ट्रीप लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से जुड़े विभाग सड़कों में सुधार तथा संकेतक लगाने एवं तीव्र मोड़ों को ठीक करने का प्रयास करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें तथा नियमित रूप से शिविर लगाकर वाहन चालकों को जागरूक करें। छोटी सी लापरवाही से किसी की जान जा सकती है। सड़क खराब होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होने के साथ कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं। जिन वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम दिया जाता है उनके लाइसेंस परिवहन विभाग निरस्त करने की कार्यवाही करें।

जिला कलेक्टर चौधरी ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल में पहुंचाने वालों को प्रोत्साहित करने, आमजन में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना को दिये। कार्यशाला में स्टेक होल्डर, पुलिस, परिवहन विभाग के कार्मिकों को शामिल किया जाये। उन्होंने पुलिस, परिवहन विभाग को पिपराली रोड़, नवलगढ़ रोड़ पर रात्रि 8 बजे बाद गश्त बढ़ाने और लापरवाही से मोटर साईकिल चलाने वाले स्पीड वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर चौधरी ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी को छात्र—छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर एक—एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिेये। जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा ने सडक सुरक्षा विशेष टास्क फोर्स व यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल परिस देशमुख, सीईओ जिला परिषद सीकर राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मुण्ड, डीईओ एलीमेंट्री लालचंद सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button