चुरूताजा खबर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अभ्यास का हुआ आयोजन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई का नगर अभ्यास वर्ग मंगलवार को दादूद्वारा आश्रम में हुआ। परिषद के अभ्यास वर्ग में जिला संयोजक विशाल सोनी, प्रांत कार्य समिति सदस्य राहुल सामरिया, जिला संगठन मंत्री सुमित तिवाड़ी भी उपस्थित रहे। जिला संयोजक सोनी ने इस मौके पर एबीवीपी के इतिहास, विकास एवं कार्य प्रणाली से कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया। सोनी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अनुशासन एवं संस्कार सीखने की पाठशाला है।
इसलिए सभी युवाओं को राष्ट्रवाद की इस विचारधारा में जुटकर मातृ भूमि के कल्याण में अपना तन-मन-धन समर्पित करना चाहिए। प्रांत कार्यसमिति सदस्य सामरिया ने बताया कि परिषद कार्यकर्ताओं में राष्ट्रभक्ति व देश प्रथम का भाव जगाता है। परिषद के कार्यकर्ता रचनात्मक कार्य समाज में लेकर जाते हैं तथा विद्यार्थी हितों की रक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण के कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाता है। इस दौरान नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें नगर अध्यक्ष लोकेश महर्षि, नगर मंत्री दीनदयाल रैगर, सहमंत्री राधा शर्मा, प्रवीण हर्षवाल, लक्ष्मी कंवर, गौतम शर्मा, कार्यालय मंत्री प्रियंका को मनोनीत किया गया। बैठक में छात्र संघ अध्यक्ष पुनीता चौमाल, विशाल स्वामी, देवेंद्र जांगिड़, जीतेंद्र शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button