ताजा खबरसीकर

सांस्कृतिक जागरण मंच पर घाटवा में 8 वें दिन भी धरना यथावत

दांतारामगढ़ से खूड तक सडक़ निर्माण को लेकर

दांतारामगढ़ से खूड तक सडक़ निर्माण को लेकर सांस्कृतिक जागरण मंच पर घाटवा में शनिवार 8 वें दिन भी धरना यथावत रहा। धरना शुरू होने से पूर्व भारत माता की पूजा अर्चना कर धरना प्रारंभ किया। धरने पर बैठने वाले नव सामाजिक संगठन व घाटवा के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। शुक्रवार को सातवें दिन धरना स्थल पर सांस्कृति जागरण मंच रामलीला मैदान घाटवा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कैलाश कुमार गंगल कुचामन सीटी से मौके पर पहुंचे। अधिशाषी अभियंता व धारणार्थियों के बीच समझौता हुआ जिसमें धरणार्थियों द्वारा तीन प्रस्ताव रखे गए जिनमें घाटवा से हुडील सीकर सीमा तक सीसी रोड़ जो अधूरी है उसका पूर्णतया निर्माण 10 जून से शुरू हो जाएगा व जो सडक़ जेसीबी द्वारा उखाड़ी गई है उस पर डामरीकरण सीसी रोड के साथ चालू हो जाएगा जिससे जो भी इस सडक़े के बीच खडड्े है उन्हें पूरी तरह से रोड़ मे तब्दील कर दिया जायेगा। दांतारामगढ़-खूड़ सडक़ समिति के संयोजक सुरेन्द्र सिंह शेखावत के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार धरणार्थियों का कहना है कि जब तक सम्पूर्ण सडक़ निर्माण कार्य चालू नही होगा धरना यथावत ही जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button