ताजा खबरसीकर

महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान कार्यक्रम निर्धारित

सीकर, आयुक्त नगर परिषद सीकर शशिकांत शर्मा ने आदेश जारी कर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेही सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिले में 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2030 तक महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया जाएगा।

आदेशानुसार वार्ड संख्या 1, 2,13 का कैंप इकरा पब्लिक स्कूल मोहल्ला रोशनगंज सीकर में 24 अप्रैल से 25 अप्रैल तक, वार्ड संख्या 3, 12, 14 का कैंप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोचीवाड़ा सीकर में 26 से 27 अप्रैल तक, वार्ड संख्या 38, 39 का कैंप अंजुमन स्कूल चार कुतुब के पास सीकर में 28 अप्रैल से 29 अप्रैल तक, वार्ड संख्या 16, 17,18 का कैंप मुस्लिम गर्ल्स स्कूल मोहल्ला रोशनगंज सीकर में 1 मई से 2 मई तक, वार्ड संख्या 15, 19, 20, 21 का कैंप नगर परिषद पुराना भवन सालासर रोड सीकर में 3 मई से 4 मई तक, वार्ड संख्या 22, 23, 24 का कैंप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांडिया बास सीकर में 8 मई से 9 मई तक, वार्ड संख्या 4, 5, 6 इस्लामिया सर सैयद हॉल कारगिल शहीद मार्ग 10 मई से 11 मई तक, वार्ड संख्या 7, 8, 9 का कैंप वर्द्धमान स्कूल बजाज रोड सीकर में 15 मई से 16 मई तक, वार्ड संख्या 10, 11 का कैंप इस्लामिया मिडिल स्कूल वार्ड नंबर 10 सीकर में 17 मई से 18 मई तक, वार्ड संख्या 58, 59, 60 का कैंप मदरसा इस्लामिया अब्बासियान, फतेहपुर रेलवे लाइन के पास सीकर में 23 मई से 24 मई तक, वार्ड संख्या 61, 62, 63 का कैंप मदरसा मां आयशा वार्ड नंबर 62 सीकर में 25 मई से 26 मई तक, वार्ड संख्या 33, 34, 35 का कैंप बद्री विहार धर्मशाला सीकर 27 मई को, वार्ड संख्या 34, 40 का कैंप रीजनल चिल्ड्रन स्कूल सीकर में 29 मई से 30 मई तक, वार्ड संख्या 54, 55 का कैंप मदरसा जामिया पिपराली रोड सीकर में 31 मई से 1 जून तक, वार्ड संख्या 64, 65 का कैंप इकरा सेकेंडरी स्कूल पावर हाउस के सामने सीकर में 2 जून से 3 जून तक, वार्ड संख्या 56, 57 का कैंप टैगोर स्कूल नवलगढ़ रोड सीकर में 5 जून से 6 जून तक, वार्ड संख्या 49, 50, 51 का कैंप गायत्री धर्मशाला राधाकिशनपुरा सीकर में 7 जून से 8 जून तक, वार्ड संख्या 52, 53 का कैंप गायत्री धर्मशाला राधाकिशनपुरा सीकर में 12 जून से 13 जून तक, वार्ड संख्या 25, 26, 27 का कैंप नगर परिषद रानी सती रोड़ सीकर में 15 जून से 16 जून तक, वार्ड संख्या 28, 29, 30 का कैंप में नगर परिषद रानीसती रोड़ सीकर में 19 जून से 20 जून तक, वार्ड संख्या 31, 32, 33 का कैंप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितलांगिया सीकर में 21 जून से 22 जून तक, वार्ड संख्या 35, 36, 37 का कैंप मदरसा निराया इस्लाम सीकर में 23 जून से 24 जून तक, वार्ड संख्या 41, 42, 43, 44 का कैंप नगर परिषद रानी सती रोड सीकर में 26 जून से 27 जून तक, वार्ड संख्या 45, 46, 47, 48 के कैंप नगर परिषद रानी सती रोड़ सीकर में 28 जून से 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button