झुंझुनूताजा खबरलेखशेष प्रदेश

तुम और मैं पति पत्नी थे, तुम माँ बन गईं मैं पिता रह गया………

युवा लेखिका : महिमा यादव ‘माही’

अलवर, ‘माही’ कम उम्र के बेहद ही संजीदा लेखिका है… ये जो भी लिखती है दिल से लिखती है। लिहाजा लोगो का इनके अल्फाजों के साथ एक जुड़ाव सा हो जाता है। इनकी कलम पढ़ने वाले के साथ एक रिश्ता सा कायम कर देती है। पेश है हाल ही में उनके द्वारा अब तक के उपेक्षित पात्र पिता पर उनकी एक कृति

तुम और मैं पति पत्नी थे, तुम माँ बन गईं मैं पिता रह गया।
तुमने घर सम्भाला, मैंने कमाई,
लेकिन तुम “माँ के हाथ का खाना” बन गई,
मैं कमाने वाला पिता रह गया।
बच्चों को चोट लगी और तुमने गले लगाया,
मैंने समझाया,
तुम ममतामयी बन गई
मैं पिता रह गया।
बच्चों ने गलतियां कीं,
तुम पक्ष ले कर “understanding Mom” बन गईं
और मैं “पापा नहीं समझते” वाला पिता रह गया।
“पापा नाराज होंगे” कह कर
तुम बच्चों की बेस्ट फ्रेंड बन गईं,
और मैं गुस्सा करने वाला पिता रह गया।
तुम्हारे आंसू में मां का प्यार
और मेरे छुपे हुए आंसुओं मे, मैं निष्ठुर पिता रह गया।
तुम चंद्रमा की तरह शीतल बनतीं गईं,
और पता नहीं कब
मैं सूर्य की अग्नि सा पिता रह गया।
तुम धरती माँ, भारत मां और मदर नेचर बनतीं गईं,
और मैं जीवन को प्रारंभ करने का दायित्व लिए
सिर्फ एक पिता रह गया…

फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है

माँ, नौ महीने पालती है
पिता, 25 साल् पालता है
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है

माँ, बिना तानख्वाह घर का सारा काम करती है
पिता, पूरी कमाई घर पे लुटा देता है
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है

माँ ! जो चाहते हो वो बनाती है
पिता ! जो चाहते हो वो ला के देता है
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है

माँ ! को याद करते हो जब चोट लगती है
पिता ! को याद करते हो जब ज़रुरत पड़ती है
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है

माँ की ओर बच्चो की अलमारी नये कपड़े से भरी है
पिता, कई सालो तक पुराने कपड़े चलाता है
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है

पिता, अपनी ज़रुरते टाल कर सबकी ज़रुरते समय से पूरी करता है
किसी को उनकी ज़रुरते टालने को नहीं कहता
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है

जीवनभर दूसरों से आगे रहने की कोशिश करता है मगर हमेशा परिवार के पीछे रहता है, शायद इसीलिए क्योकि वो पिता है ।

Related Articles

Back to top button