ताजा खबरसीकर

चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना पड़ा भारी

8 कार्मिकों को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी

सीकर, आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), सीकर सौरभ स्वामी ने बताया कि निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 16 सितम्बर 2023 को VST,, AEO, FST, VVT प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले पवन कुमार शर्मा, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, राजकीय कन्या महाविद्यालय, फतेहपुर, हरि सिंह सैनी, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, राजकीय विधि महाविद्यालय, सीकर, सुरेन्द्र कुमार मील, सहायक अभियन्ता, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, सीकर, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक अभियन्ता, जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, पंचायत समिति, लक्ष्मणगढ़, संजय शर्मा, प्रोग्रामर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, पंचायत समिति, पिपराली, विकास कुमार, वरिष्ठ सहायक, रा.उ.मा.वि. रोरू बड़ी, शिवांश शर्मा, कनिष्ठ सहायक, रा.उ.मा.वि. गुरारा एवं बृजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक, कार्यालय सहायक कलक्टर, फास्ट ट्रेक, श्रीमाधोपुर को चुनाव प्रशिक्षण में बिना किसी पूर्व अनुमति, सूचना के अनुपस्थित रहने एवं चुनाव कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button