अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू की लाल कोठी चौकी में खुलेगा साइबरक्राइम थाना

झुंझुनू में नवंबर माह में खुल जाएगा साइबरक्राइम थाना

झुंझुनू शहर में बदमाशों के गढ़ में रूप में कभी पहचाने जाने वाली लाल कोठी में खुलेगा साइबरक्राइम थाना

झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने दी जानकारी

झुंझुनू, अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। वही सरकार द्वारा साइबर क्राइम के थाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। झुंझुनू जिला मुख्यालय पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकांड के बाद से चर्चा में आई लाल कोठी जो कभी बदमाशों के गढ़ के रूप में जानी जाती थी अभी वहां पर पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है। इसी लाल कोठी चौकी में झुंझुनू का साइबर थाना खोला जाएगा। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा साइबरक्राइम थाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। वही डीवाईएसपी के नए पद को इसके लिए सृजित किया गया है। झुंझुनू की लाल कोठी में साइबरक्राइम थाना खोला जाएगा जिसकी कमान डीवाईएसपी अधिकारी संभालेंगे। सरकार द्वारा इसको लेकर डीवाईएसपी की नियुक्ति कर दी गई है और शीघ्र ही उनके जॉइनिंग करने पर नवंबर माह में अन्य स्टाफ को लगाकर साइबर क्राइम थाना सुचारू रूप से कार्य करने लगेगा। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस तेजी के साथ कंप्यूटर इंटरनेट ने अपने पैर पसारे हैं उसे के साथ ही साइबर क्राइम में भी तेजी आई है। जिसके चलते आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी, डाटा चोरी, ई-मेल द्वारा धोखाधड़ी सहित विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम में बढ़ोतरी हुई है। वही झुंझुनू जिला मुख्यालय पर अब साइबरक्राइम खाना खुल जाने से जिले के लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जहां जागरूक किया जा सकेगा वहीं साइबर क्रिमिनल और साइबर क्राइम पर भी प्रभावी रोकथाम लगाई जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button