झुंझुनू, काजड़ा से अमृता देवी प्रकृति संरक्षण अभियान के तहत प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले महाकुंभ में एक बैग एक थाली अभियान को आगे बढ़ाते हुए, पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण करने के लिए काजड़ा RSS की ओर से पूर्व में 612 बैग एवं 612 थाली का योगदान दिया गया था । इसी श्रृंखला को आगे बढाते हुए आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को 275 बैग एवं 275 थाली का और योगदान दिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुरजगढ खण्ड कार्यवाह अशोक, सह कार्यवाह कुलदीप एवं मंडल प्रमुख पवन कुमार के सहयोग से प्रयागराज महाकुंभ में कुल 887 बैग एवं 887 भोजन थाली पहुंचाई गई ।
इस अवसर पर विक्रम सुशील शर्मा (आरएसएस सदस्य) ने बताया कि महाकुंभ में देश-विदेश से लगभग 40 करोड़ तीर्थ यात्रियों के आने का अनुमान है, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं डिस्पोजल से फैलने वाले कचरे को रोकने के लिए एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रत्येक घर से एक बैग एवं एक भोजन की थाली संग्रहित की जा रही है । इस मुहिम में सुदर्शन शर्मा, शशिकांत नगवान, सुनील खटाना, अशोक स्वामी, पवन जोशी, राजेंद्र मेघवाल, रमेश सोनी,सुभाष शर्मा, आकाश शर्मा, संजय शर्मा एवं मनोज शर्मा आदि अनेक ग्रामीण मौजूद रहे ।