अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – फायरिंग के आरोपियों का वीडियो आया सामने, एक ही शहर में 1 घंटे में दो जगह की थी फायरिंग

फायरिंग मामले में आरोपियों का वीडियो आया सामने

बाइक पर सवार होकर भागते दिखे आरोपी

फायरिंग के आरोपी अरशद के खिलाफ पहले भी दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं

सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] सरदारशहर के वार्ड 31 व 40 में सोमवार सुबह हुई फायरिंग मामले में पुलिस मंगलवार को भी अलग अलग टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देती रही। वही घटनाक्रम के समय के सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं जिसमें बाइक पर सवार होकर बदमाश अरशद व एक अन्य युवक जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमें नकाबपोश एक युवक बाइक चला रहा है और फायरिंग का आरोपी अरशद बाइक के पीछे बैठा है। लेकिन घटना के 30 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही बदमाश अरशद को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।आपको बता दें कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे वार्ड 31 में वार्ड 29 निवासी पूर्व पार्षद असलम खां चायल और उनके पिता मानखां चायल पर जमीनी विवाद को लेकर हिस्ट्रीशीटर अरशद ने फायरिंग की और बाद में वार्ड 40 निवासी व्यापारी मांगीलाल जैसनसरिया के घर के आगे 5 लाख की फिरौती नहीं देने पर फायरिंग की।सोमवार दोपहर को दोनों पीड़ितों ने बदमाश अरसद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वही पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत अलर्ट हो गई और अरशद की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। आपको बता दें कि अरशद के खिलाफ पहले भी दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button