Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – मौत का आंकड़ा पहुंचा 9 पर, झुंझुनू जिले में हादसे को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

जयपुर से एसडीआरएफ की टीम हुई घटनास्थल के लिए रवाना

झुंझुनूं जिला कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे उदयपुरवाटी अस्पताल

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र से आज एक बड़ी दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमें मनसा माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली गहरी खाई में गिर गई। जिसके चलते समाचार लिखे जाने तक 34 लोगों को को अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। इसमें से 9 लोगों के मौत होने की जानकारी सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही झुंझुनू जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव व एसपी मृदुल कच्छावा भी उदयपुरवाटी अस्पताल पहुंचे। वहीं घटना के बाद से एक के बाद एक एंबुलेंस हॉस्पिटल पहुंचने लगी। घायलों में ज्यादातर संख्याएं महिलाओं की ही है। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी श्रद्धालु मंदिर से दर्शन करने के बाद करीब डेढ़ किलोमीटर ही आगे आए थे कि यह हादसा हो गया। मनसा माता मंदिर में दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित की गई इसलिए मंदिर में 24 मई से धार्मिक आयोजन चल रहे थे। सोमवार को मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और भोजन प्रसादी का कार्यक्रम था जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल हुए थे। झुंझुनू जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को इलाज के लिए उदयपुरवाटी और पोंख के सीएससी में लाया गया। पोंख के गंभीर मरीजों को झुंझुनू रेफर किया गया। वहीं उदयपुरवाटी के गंभीर मरीजों को झुंझुनू बीड़ीके अस्पताल में रेफर किया गया। उदयपुरवाटी सीएचसी में 6 महिलाओं के शव रखे हुए हैं। वहीं 2 शव पोंख सीएचसी में रखे हुए हैं। वही सीकर में भी एक डेथ होने के समाचार मिला हैं इस प्रकार से इस हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वही झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही जयपुर की एसडीआरएफ टीम को सूचना दे दी गई है और वह वहां से रवाना हो चुकी है रात्रि में भी दुर्घटना स्थल पर और भी व्यक्तियों के सर्च करने का अभियान चलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button