झुंझुनूताजा खबर

शेखावाटी महिला सम्मान समारोह-2023 एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन

चिड़ावा में

चिड़ावा, सोमरा मैरिज गार्डन चिड़ावा में 21 सितंबर को आयोजित होने वाले शेखावाटी महिला सम्मान समारोह-2023, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर ठेकेदार देशराज सोमरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का नाम सम्मान सूची में जोड़ा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सिंघाना पंचायत समिति सदस्य व युवा समाजसेवी वर्षा सोमरा के नेतृत्व में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। वर्षा सोमरा ने बताया कि 21 सितंबर को शाम 4: 15 बजे सूरजगढ़ बाईपास चिड़ावा में स्थित सोमरा मैरिज गार्डन में अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज के मुख्य आतिथ्य में शेखावाटी महिला सम्मान समारोह-2023 एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रम में कॉमेडियन अनिल खारिया, अनिल (अंजी) भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में जाट महासभा एवं वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, वर्षा सोमरा, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, ठेकेदार देशराज सोमरा, पंचायत समिति सदस्य सुखबीर मील, जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप मान, भारतीय खेल विकास परिषद् के अध्यक्ष भुवनेश सैनी, बालाजी टेंट हाउस के मनोज पचार, हिंदू युवा वाहिनी झुंझुनूं के अध्यक्ष पुनीत बड़गुजर, जिला मंत्री विकास मेघवाल, गौ सेवक धर्मेंद्र हिंदू, नाथ समाज के अध्यक्ष डिप्टी बेनीवाल, दिनेश डूडी, राजमंलम होटल से संदीप कटेवा, विजेंद्र राव फ़ोटोग्राफ़र, आशु स्वामी, ट्विंकल पूनियां कुहाड़वास, अशोक सिंह तंवर, जतिन चेतीवाल, प्रमोद डांगी, यशु भारद्वाज आदि अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट प्रदीप मान ने किया। वर्षा सोमरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button