झुंझुनूताजा खबर

टाॅपर रहे छात्र – छात्राओं की माताओं का किया सम्मान

झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग काॅलेज में मदर्स डे मनाया गया। इस इस अवसर पर संस्थान में कार्यरत व सत्र में टाॅपर रहे छात्र/छात्राओ कि माताओं कौशल, राजबाला, अनिता, कमलेश, सरिता, अनिता, सुभिता, अस्मा, मुस्कान, साजिदा, पूजा शर्मा, पार्वती, संगीता, रेणू का तिलक, शाॅल व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव डाॅ.संदीप ढूकिया ने बताया कि सभी के लिए प्रथम शिक्षक,दार्शनिक,मार्गदर्शक और मित्र मां होती है इस निरन्तर बदलती दुनिया में एक मां ही है जो स्थिर है उसकी महानता और उसके कार्यों का वर्णन करने के लिए जितना कुछ लिखा जाए जितना कुछ कहा जाए सब कम है।

इस अवसर एकेडमिक डायरेक्टर डाॅ.सुनिता ढूकिया ने बताया कि मां खुद नहीं सोई हमें सुलाया, हर कहानी और किस्सों से हमें हंसाया हर मुश्किल और परेशानी को गले से लगाया और हमें दुनियां में कुछ अलग तरीके से जिना सिखाया। इस अवसर छात्र/छात्राओं ने तु कितनी अच्छी है तु कितनी प्यारी है ओ मां गीत से मां की महिमा का गुणगान किया गया। मंच संचालन बी.एससी. नर्सिंग छात्र राजवीर ने किया।

Related Articles

Back to top button