13 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
झुंझुनूं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निरोगी राजस्थान अभियान के तहत स्वास्थ्य मित्रों का चयन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितम्बर 2020 है। सीएमएचओ डॉ छोटलाल गुर्जर ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के तहत जिले के शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के क्षेत्र में स्वैच्छा से कार्य करने वाले दो स्वास्थ्य मित्र का चयन किया जाएगा।
- ये होगा चयन का आधार
जो व्यक्ति सीमित परिवार की अवधारण रखते हो, किसी प्रकार का नशा नहीं करते हो। वहीं अंवैतनिक व बिना मानदेय के कार्य करने के इच्छुक हो, वे स्वास्थ्य मित्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में करना होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट www.rajswasthy.nic.in और जिले के विभागीय फेसबुक पैज CMHO Jhunjhunu-IEC Cell से प्राप्त किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन पत्र अपने क्षेत्र की एएनएम के पास या यूपीएचसी/ सीएचसी पर जमा करवाये जा सकते हैं। - इन शहरी क्षेत्रों के लिए होगा स्वास्थ्य मित्रों का चयन
चिकित्सा विभाग की ओर से जिले के नगरपालिका क्षेत्रों के लिए निरोगी राजस्थान अभियान के तहत स्वास्थ्य मित्रों का चयन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि झुंझुनूं शहर, नवलगढ़, मण्डावा, मुकन्दगढ़, उदयपुर वाटी, खेतड़ी, चिड़ावा, पिलानी, विद्या विहार, बगड़ सूरजगढ़ तथा बिसाऊ नगरपालिका क्षेत्र के लिए आवेदन 13 सितम्बर तक किए जा सकते हैं। विभाग की ओर से राजस्व गांवों में स्वास्थ्य मित्रों का चयन पूर्व में ही किया जा चुका हैं।