झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्वच्छता की शपथ दिलाई

राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में

झुन्झुनूं , स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में गांधी व शास्त्री जी की जयंती राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वावधान में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में प्रार्थना सभा स्थलीय कार्यक्रम में एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। सभी छात्र-छात्राओं, विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने स्वच्छ रहने व साफ-सफाई से रहने व देश को स्वच्छ बनाने की शपथ ली। इंजी. ज्योति ढूकिया ने साफ-सफाई को जीवन व स्वस्थ स्वास्थ्य की कुंजी बताया। इकाई प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर संस्था स्तरीय गांधी/शास्त्री तब व अब विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में मिलन शर्मा, रोहित गुर्जर संयुक्त रूप से प्रथम ज्योति मंडार, सुनिता मीणा द्वितीय, निखिल महरिया, जैसाली तृतीय रहे। जुनियर वर्ग में ज्योति सैनी प्रथम, डिम्पल, निकिता रोनक रहे। इस स्वच्छता दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई करके श्रमदान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, वंदना जांगिड़, हिरासिंह शास्त्री, अभिषेक महमिया, मंगल जांगिड़, सुधीर शर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button