झुंझुनूताजा खबर

पंचायत द्वारा कचरा संग्रहण योजना का हुआ शुभारंभ

जिले की चिराना ग्राम पंचायत में

चिराना, [मुकेश सैनी ] जिले की चिराना ग्राम पंचायत में शनिवार को चिराना सरपंच राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कचरा संग्रहण ट्राली को हरी झंडी दिखाकर कचरा संग्रहण योजना का शुभारम्भ किया । सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया जाएगा। चिराना के मुख्य मार्ग, गली मोहल्ले में दुकानों से कचरा एकत्रित कर नदी में निस्तारण किया जाएगा। जिससे हमारा गांव, गली मोहल्ला स्वच्छ रहे। वहीं राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हमारा गांव रात्रि में रोशन रहे इसके लिए भी जगह जगह लाइट लगाने की व्यवस्था पर विचार चल रहा है। वही इस कचरा संग्रहण की योजना के शुभारंभ के मोके पर चिराना में कोरोना संक्रमण में ड्युटी दे रहे पुलिस कर्मियों सुनिल सैनी झाझड़ व अनिल सैनी नवलगढ का भी सम्मान किया गया । इस मौके पर उप सरपंच मोहम्मद इकबाल, सीएचसी के प्रभारी डॉ श्याम प्रताप सिंह शेखावत, जितेंद्र सेन, अंकित पारिक, जगदीश बाल्मीकि, संजय पाराशर, पहलाद पंजाबी, रिछपाल लाइनमैन, डा.अरुण शर्मा आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button