चुरूताजा खबर

हादसे में घायल सीआरपीएफ के 27 वर्षीय जवान की उपचार के दौरान मौत

28 जुलाई को हुआ था NH 11 पर हादसा

जयपुर में उपचार के दौरान हुई थी मौत

बोलेरो-ट्रोला की भिड़ंत के बाद लगी थी आग

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) नेशनल हाईवे 11 पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व आग से झुलसे जवान की पांच दिनों बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक 27 वर्षीय भागीरथ जाट सीआरपीएफ का जवान था, जो शिलांग में पदस्थापित था तथा वर्तमान में अपने गांव जैतासर छुट्टी पर आया हुआ था। एएसआई कुशलाराम ने बताया कि भागीरथ अपने 20 वर्षीय साथी गोपालपुरिया निवासी मनीराम जाट के साथ उसकी बीमार मामी से मिलने के लिए ठठावता बोलेरो से आए थे। 28 जुलाई की रात्रि करीब तीन बजे दोनों बोलेरो से ठठावता से वापिस गांव जाने के लिए रवाना हुए कि टीडियासर टोलनाका के पास रतनगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रोले से बोलेरो की भिड़ंत हो गई। ट्रोले के डीजल टैंक से बोलेरो की भिड़ंत होने से तेल बिखर गया तथा घर्षण से बोलेरो में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बोलेरो को अपनी आगोश में ले लिया। बोलेरो सवार मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं भागीरथ बोलेरो में फसा रह गया, जिसके चलते वह झुलस गया। गंभीर हालत में भागीरथ को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे बीकानेर और बाद में जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर में उपचार के दौरान भागीरथ की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया था।

Related Articles

Back to top button