चिकित्साचुरूताजा खबर

स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ एवं डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए दी सहायता राशि

अखिल राजस्थान सेवारत डॉक्टर्स एसोशिएसन को

चूरू, बंधन स्वास्थय कार्यक्रम के वरिष्ठ अधिकारी लालचन्द रैगर ने बताया कि बंधन स्वास्थ्य परियोजना में कार्यरत कार्मिकों ने स्वप्रेरित होकर अपनी सैलेरी से कुछ राशि कोरोना कोविड-19 की माहामारी के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थय कार्मिकों एवं सेवारत चिकित्सकों के लिए पीपीई किट, मास्क, सेनेटाईजर आदि उपलब्ध करवाने के लिए इच्छा जताई है। इसी क्रम में सीकर जिले में कार्यरत स्टाफ द्वारा इक्कठी की गई 31 हजार रूपये की राशि का चैक अखिल राजस्थान सेवारत डॉक्टर्स एसोशिएसन को राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल, चूरू के उप नियंत्रक डॉ. मनोज शर्मा को दिया गया। बंधन स्वास्थ्य परियोजना के स्टाफ एवं गांव स्तर पर कार्यक्रम में सहयोग करने वाली स्वास्थ्य सहायिकाओं (महिला वोल्यून्टर) के द्वारा 1500 मास्क घरों में तैयार करके ग्रामीण समुदाय में निःशुल्क उपलब्ध करवाये है। चैक सुपुर्द करते समय राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल चूरू के डॉ. एच.एफ.गौरी, अविकल्प प्रकास, डॉ. सन्दीप मौजुद थे। यह राशि सीकर जिले के मुख्य चिकित्सा एव ंस्वास्थ्य अधिकारी तथा अखिल राजस्थान सेवारत डॉक्टर्स एसोशिएसन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी के मार्गदर्शन एवं चर्चा करके दी गईहै।

Related Articles

Back to top button