चुरूताजा खबर

राजेन्द्र राठौड़ ने किया मसाला उद्योग का शुभारंभ

रेस्ट हाउस के सामने अमरपाल मसाला उद्योग का शुभारंभ उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रतिपक्ष उपनेेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि आज शुद्ध खान-पान न होने से बढ़ती बीमारियों में सबसे प्रमुख स्थान रसोई का है। जहां से स्वास्थ्य क्षरण एवं सरंक्षण दोनो विहित है। जिसमें मसालों में मिलावट प्रमुखता है। ऐसे में हर व्यक्ति द्वारा शुद्ध मसालों की बढ़ती मांग को देखते हुए हर जगह मसालें उद्योग पनप रहे है। इसलिए युवा व्यवसायी ने शुद्ध मसालों मौके पर पीसकर जनता को शुद्ध किचन का संकल्प किया है। इस अवसर पर रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, मॉडर्न टीटी कॉलेज के निदेशक महेन्द्र सिंह शेखावत, चन्द्राराम गुरी, वासुदेव चावला, जंगशेर खान आदि ने भी अपने विचार रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button