Breaking Liveचिकित्साचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – जिला कलेक्टर के सामने जनसुनवाई में रो पड़ी महिला नर्सिंग कर्मी

कहा – भ्रष्टाचार के खेल की शिकायत करने पर किया जा रहा है प्रताड़ित

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ पंचायत समिति में जिला कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान सुजानगढ़ की फतेहपुरिया एमसीएच में पोस्टेड नर्सिंग ऑफिसर वन्दना खत्री ने वहां मौजूद बगड़िया उपजिला हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. सुरेश चन्द कालानी पर कई गंभीर आरोप लगाए। वंदना ने रोते हुए जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी को बताया कि पीएमओ उनकी ड्यूटी बदल बदल कर, उनके खिलाफ शिकायतें कर, उनको बार बार बेवजह नोटिस देकर उन्हें लम्बे समय से प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्हें सस्पेंड करने की धमकियां दी जा रही है। वन्दना ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने एमसीएच में बच्चों की डिलीवरी के दौरान बधाई के नाम पर लिए जाने वाली रकम को लेकर भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। वंदना ने जिला कलेक्टर से कहा कि वो पीएमओ की प्रताड़ना से तंग आ चुकी है और अब नौकरी नहीं करना चाहती। इस पर जिला कलेक्टर ने उन्हें कहा कि जल्दी ही आपकी शिकायत पर अमल किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम रमेश कुमार से कहा मामले की जांच कर नर्सिंग ऑफिसर को राहत दी जाए। इससे पूर्व जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, उन्होंने ओपीडी, डॉक्टर्स केबिन,व इमरजेंसी का भी दौरा कर प्रशासन को ठोस कार्रवाई करने को निर्देशित किया। चूरू से शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button