ताजा खबरशिक्षासीकर

11 लाख से बनेगा सांवर मल मित्तल कम्प्यूटर लैब

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दाँता में

दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी) पूर्व विधार्थी और भामाशाह बी.एल.मित्तल व माइक्रोसैक फाउंडेशन द्वारा रा.उ.मा.वि.दाँता में एक अतिआधुनिक कम्प्यूटर लैब11 लाख की लागत से बनाया जायेगा। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार वर्मा ,प्रिसिंपल केशर सिंह खिचड़ , घीसा लाल छीपा, पूरण मल जोरम व्याख्याता, राजेंद्र सिंह शेखावत अध्यक्ष पूर्व विधार्थी मंच दाँता व पूर्व विधार्थियों की प्रेरणा से रा.उ.मा.वि.दाँता मे सखा संगम जैसा कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय को भौतिक सुविधाएं, पूर्व का ऐतिहासिक गौरव लौटाने में तहदिल से सहयोग किया। पूर्व विधार्थी मित्तल सर ने पूर्व में विद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए 5,51,000 छत मरम्मत 20,000वर्ग फूट, 1,51,000 गरीब बच्चों को गणवेश, 4,20,000 टेबल कुर्सी सैट 300 व 81,000 स्कूल बैग, 2,25,000 निशुल्क फाउंडेशन कोर्स का दिया। पूरण मल जोरम व्याख्याता ने बताया कि माईक्रो सैक,फाउंडेशन द्वारा 11,00000 कीमत से सांवर मल मित्तल कम्प्यूटर लैब का निर्माण कराया जायेगा। विद्यालय परिवार की ओर मित्तल सर और परिवार और उनकी सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button