झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने किया वोकेशनल लैब्स का निरीक्षण

झुंझुनू, जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित व्यवसायिक शिक्षा प्रयोगशालाओं का निरीक्षण अभियान के तहत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुईया सिंह ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुडाना,शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू व जे के मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुन्झुनू की व्यवसायिक शिक्षा प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में उनके साथ सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कमलेश तेतरवाल,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड़,कार्यक्रम अधिकारी नवीन ढाका रहे। तीनो विद्यालयों के प्रधानाचार्य राजेंद्र दड़िया,सुनीता कृष्णया व सुशीला जानू ने अपने वोकेशनल एजुकेशन प्रभारी शिक्षकों के साथ प्रयोगशालाओं का अवलोकन करवाया तथा वहां पर नियुक्त वोकेशनल टीचर्स के नियुक्ति संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई। सीडीईओ ने बताया कि राजकीय विद्यालय में बच्चों के लिए व्यवसायिक शिक्षा एक बहुत ही उपयोगी सुविधा है, इसके सुव्यवस्थित संचालन के लिए संबंधित संस्था प्रधानों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button