Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू पुलिस ने बेगुनाह को बचाते हुए असली गुनहगारों के चेहरे से हटाया नकाब

जिले के मंडावा थानांतर्गत जेईएन की गाड़ी से मिली थी अफीम

ठेकेदारों ने रची थी साजिश, पुलिस जुटी पूछताछ में

झुंझुनू, कानून के न्याय के सिद्धांत की अवधारणा कहती है कि किसी भी बेगुनाह को सजा नहीं मिलनी चाहिए। झुंझुनू पुलिस ने षडयंत्र पूर्वक फसाए गए एक बेगुनाह को ना केवल इससे बचाया बल्कि असली गुनहगारों तक भी पुलिस के हाथ पहुंच चुके हैं। यानि कहा जा सकता है कि झुंझुनू पुलिस की सजगता पूर्वक की गई पड़ताल ने न्याय के सिद्धांत की हत्या होने से भी बचा लिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं झुंझुनू जिले के मंडावा थाना क्षेत्र की जिसमें गत रात्रि को पुलिस ने इत्तला पर 150 ग्राम अफीम नवीन मेघवाल जो की रामगढ़ शेखावटी नगर पालिका में JEN के पद पर कार्यरत हैं, उनकी गाड़ी से बरामद की गई। पुलिस को जब इस मामले पर शंका हुई तो उन्होंने इसकी जड़ों को खगालना शुरू किया साथ ही तकनिकी साक्ष्य भी भी जुटाए गए जिसके फल स्वरुप जानकारी निकलकर सामने आई कि अफीम को यहां पर प्लांट किया गया था और यह षड्यंत्र करने वाले और कोई नहीं जो नगरपालिका में ठेकेदारी का काम लेते हैं उन्हीं लोगों की यह करतूत थी। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में सामने आया है कि ठेकेदारों ने षडयंत्र पूर्वक वहां पर अफीम को प्लांट किया था इस मामले में ठेकेदारों को राउंडअप कर लिया गया है और पूरे मामले में अभी अनुसंधान जारी है।

Related Articles

Back to top button