झुंझुनूताजा खबर

न्यू राजस्थान प्रिंस एवं विवेकानंद स्कूल में बसंत पंचमी मनाई

इस्लामपुर कस्बे व कालीपहाड़ी में संचालित

झुंझुनू, इस्लामपुर कस्बे में संचालित न्यू राजस्थान प्रिंस इंटरनेशनल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं कालीपहाड़ी में संचालित विवेकानंद पब्लिक चिल्ड्रन एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी मनाई गई। संस्था के चेयरमैन देवेंद्र सिंह कालीपहाड़ी ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा क्यों की जाती है ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन ही देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को विद्या की देवी मां सरस्वती की के नाम से जाना जाता है। न्यू राजस्थान प्रिंस इंटरनेशनल एकेडमी संस्था के प्रधानाचार्य राकेश काला ने कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती सबको अपने ज्ञान से परिपूर्ण करें। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विवेकानंद पब्लिक चिल्ड्रन एकेडमी संस्था के प्रधानाचार्य मुकेश गर्वा ने कहा की मां सरस्वती ज्ञान, संगीत, कला और विद्या की देवी है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया मंच का संचालन धर्मपाल जांगिड़ ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर राजेश शेखावत ने छात्र छात्राओं को विद्या के महत्व के बारे में बताया और समय का सदुपयोग करने के लिए कहा। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के अजय सैनी,क्षमा शर्मा, कविता, संतरा, महेश सैनी, अरविंद सैनी, पूनम राव गौरी राजपूत, मौलाना अब्दुल वाहिद इत्यादि इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button