Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – पतंगो का दौर शुरू होने के साथ ही हादसे से जुड़ी मिलने लगी है खबर

पतंग लूटने के चक्कर में 7 वर्षीय बालक गिरा कुएं में

चूरु, पतंग लूटने के चक्कर में भागते समय 7 वर्षीय बच्चा कुएं में गिर गया। जिसे गांव और आसपास के लोगों ने किसी तरह दूधवाखारा पीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को गंभीर हालत में चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।अस्पताल में लोहसना बड़ा निवासी रजाक ने बताया कि गांव का 7 वर्षीय धर्मेन्द्र गांव में खेल रहा था। इसी दौरान आसमान में एक पतंग आ रही थी। जिसको लूटने के चक्कर में धर्मेन्द्र गांव की गलियों में इधर उधर भागने लगा। इसी दौरान गांव में बने कुएं में गिर गया। कुएं में गिरने की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग दौड़कर कुएं के पास पहुंचे। कुएं में गंदा पानी नहीं भरा हुआ था। उसमें केवल सूखा कचरा पड़ा था। गांव के लोगों ने निजी स्तर पर साधन जुटाकर तुरन्त धर्मेन्द्र को कुएं से बाहर निकाला। जिसे निजी वाहन से पहले दूधवाखारा पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर तुरन्त 108 एंबुलेंस से उसको चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड रेफर किया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। फिलहाल बच्चा अस्पताल में भर्ती है। जिसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरु से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button