झुंझुनूताजा खबर

ई-मित्र कियोस्क धारकों को आधार किटों का किया वितरण

सीईअलसी आधार परियोजना के तहत

झुंझुनू, आज गुरूवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक झुंझुनू के द्वारा सीईअलसी आधार परियोजना के तहत आधार किटों का वितरण ई-मित्र धारकों को जिला कलक्टर यू.डी. खान ने किया। प्रोग्रामर दीपा राणासरिया ने बताया कि किटों का उपयोग 0 से 5 साल तक के बच्चों के आधार नामांकन के लिए तथा अन्य आधार में मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिए किया जा सकेगा। इस दौरान एसीपी घनश्याम गोयल, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, प्रोग्रामर रघुवीर सिंह, सहायक प्रोग्रामर जावेद अख्तर, अशोक कुमार, आईए दीपक, महबूब अली, ईमि़त्र कियोस्क धारक अनिल, बुडाना, अजय सिगडा, राजवीर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button