ताजा खबरसीकर

जल सप्लाई बाधित होने से वार्डवासी परेशान

एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता को सौंपा ज्ञापन

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) कस्बे के वार्ड नंबर 22 कुमावत के मोहल्ले के लोगों ने उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा तथा वार्ड में पेयजल सप्लाई सुचारू करने की मांग की है। उपखंड अधिकारी गुप्ता को दिए गए ज्ञापन के अनुसार वार्ड 22 धर्मशाला के पास स्थित जलदाय विभाग द्वारा लगाए गए वॉल्व से छेड़छाड़ करके बंद कर दिया गया है जिससे पानी की सप्लाई बाधित हो गई है । जिससे वार्ड के लोग पेयजल से वंचित रह जाते हैं इस मामले को लेकर जलदाय विभाग के जेईएन ब्रजकिशोर को अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया । इस वाॅल्व को खोलने एवं बंद करने का नियमित समय भी नहीं है। वहीं वाल्व की चाबी किसी व्यक्ति विशेष के पास नहीं रहे यह मांग वार्ड के लोगों ने एसडीएम गुप्ता से की है तथा सरकारी कर्मचारी के द्वारा समय अनुसार इस वाल्व को खोलने व बंद करने की मांग भी की है । वहीं वाल्व लगा होने के कारण वार्ड में कच्चियागढ़ , बावड़ी एवं बोरवेल की सप्लाई नहीं पहुंच पाती । जिससे वार्ड में पेयजल किल्लत हो गई। इसी समस्या के चलते वार्ड के लोगों को मजबूरन 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पङ रहा है। वार्डवासीयो ने समस्या से निजात दिलाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है।

Related Articles

Back to top button