खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिटी और संबलपुर यूनिवर्सिटी का पहले सेमीफाइनल में होगा मुकाबला

शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर और पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के बीच खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल

झुंझुनूं, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरूष) टूर्नामेंट में सात दिन तक चले लीग मुकाबलों के बाद अपने-अपने पूल में टाॅप पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। चैंपियनशिप में शनिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं और संबलपुर यूनिवर्सिटी संबलपुर और रविवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर के बीच खेला जाएगा।

अखिल भारतीय विश्वविद्य़ालय संघ के बैनर के नीचे श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप लीग मुकाबलों से नाॅक आउट दौर में प्रवेश कर गई है। पूल ए में मेजबानी श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं ने दो मैच जीतकर व एक मैच में वॉकओवर हासिल कर पहले स्थान पर रही और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। पूल बी में अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई, संबलपुर यूनिवर्सिटी संबलपुर और छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर ने अपने-अपने लीग के दो-दो मैच जीत कर बराबर अंक अर्जित किए एवं रन रेट के मामले में संबलपुर यूनिवर्सिटी, संबलपुर ने बाकी दोनों यूनिवर्सिटीज को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पूल सी में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर ने अपने तीनों ही लीग मैच जीत कर पूल में पहला स्थान अर्जित करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि पूल डी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर ने दो मैच जीतकर एवं एक मैच में वॉकओवर हासिल करते हुए पूल में प्रथम स्थान अर्जित करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को संबलपुर यूनिवर्सिटी संबलपुर और श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के मध्य खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच रविवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर के मध्य खेला जाएगा। इन दोनों मुकाबलों के विजेता के बीच सोमवार को फाइनल मुकाबला होगा।

ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी की टीम ने 13 रन से मारी बाजी

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोरारका के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र न्योला ने टूर्नामेंट के अंतिम लीग मुकाबले में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट व हिंदुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी यूनिवर्सिटी चेन्नई के मुकाबले से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व उनका उत्साहवर्धन किया। इस मुकाबले में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट ने टॉस जीतकर हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान मोनीष के 22 रन, जयलानी के 39 रन और कृष्णा के 17 रन की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 117 रन बनाए, जबकि सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की ओर से अक्षत व सौरभ ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम 17.4 ओवर में 104 रन पर ही ढेर हो गई और मुकाबला 13 रन से हार गई। हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी चेन्नई की तरफ से हरिकरण ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 5 और जयलानी ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल कर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल, खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार, शारिरिक शिक्षा विभाग प्राचार्य डॉ मनोज गोयल सहित विश्वविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button